Hindi Department
Head Of Department
शिवाजी विश्वविद्यालय कोल्हापुर, संलग्न,वारण महाविद्यालय ऐतवडे खुर्द का हिंदी विभाग सन 2002 से कार्यान्वित है . वर्तमान कालीन स्थिति तथा बदलती शैक्षिक चुनौतियों को ध्यान में रखकर यह विभाग काम कर रहा है . हिंदी भाषा,साहित्य का प्रचार-प्रसार और हिंदी द्वारा छात्रों को रोजी -रोटी उपलब्ध कराना यह इस विभाग का मुख्य उद्देश्य रहा है .
- विभाग प्रमुख :
डॉ. सूरज बाळासो चौगुले, (सहयोगी अध्यापक )
(M.A.Ph.D.,D.Litt.,Diploma in Hindi Translation,D.S.M.)
- स्नातकोत्तर मार्गदर्शक
- शोध निर्देशक- शिवाजी विश्वविद्यालय कोल्हापुर तथा दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा ,मद्रास
- भूतपूर्व सदस्य, महाराष्ट्र राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल, पुणे
- कवि, समीक्षक तथा अनुवादक
- सहायक:
डॉ.भारत बाबुराव उपाध्य, (सहाय्यक अध्यापक )
(M.A.Ph.D.,N.E.T.)
- स्नातकोत्तर मार्गदर्शक
- शोध निर्देशक - शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर
- कवि,समीक्षक तथा अनुवादक
- विद्यावार्ता त्रैमासिक पत्रिका - संपादक मंडल सदस्य
ध्येय (Vision)
- हिंदी भाषा एवं साहित्य के अध्ययन से राष्ट्रीय ऐक्य निर्माण हेतु मानवतावादी मूल्य विकसित करना |
लक्ष्य (Mission)
- हिंदी भाषा एवं साहित्य के द्वारा छात्रों को रोजगाराभिमुख तथा आत्मनिर्भर बनाना |
उद्देश्य (Objectives)
- छात्रों में संवेदनशीलता और भाषिक कौशल्य विकसित करना |
- हिंदी भाषा के विविध रूप तथा विशेषताओं से परिचित कराना |
- हिंदी भाषा एवं साहित्य में अनुसंधान दृष्टि निर्माण कराना |
- जनसंचार में हिंदी के बढ़ते प्रयोग से परिचित कराना तथा रोजगार की संभावनाओं को खोजना |
- राष्ट्रप्रेम, पर्यावरण रक्षा,समता, बंधुत्व, एकात्मता आदि मूल्यों के प्रति पाठ्यक्रम के जरिए छात्रों को सजग करना |